दो बच्चों संग भीख मांग रही भिखारन पर पड़ी एसडीएम की नजर और थानेदार को दे दिया जांच का आदेश





जखनियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पति की अय्याशी की शिकार एक भीख मांगती महिला को देखकर एसडीएम ने दरियादिली दिखाई और उसे मदद दिलाने का भरोसा दिया। एसडीएम अनिरूद्ध सिंह सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर स्टेशन पर पहुंचे थे। वहां एक महिला अपने दो बच्चों के साथ भीख मांगते हुए मदद की गुहार लगा रही थी। जिसके बाद एसडीएम की नजर उस पर पड़ी तो उसे बुलाकर मदद का भरोसा दिया और भीख मांगने की वजह पूछी। महिला ने बताया कि वो क्षेत्र के गोदसैया निवासी सोनू की पत्नी है। उसने बताया कि उसके पति ने दूसरी शादी करने के बाद मुझे घर से निकाल दिया। जिसके बाद एसडीएम ने महिला को खाद्यान्न आदि उपलब्ध कराकर घर भेजा। इसे बाद दुल्लहपुर थानाध्यक्ष को पूरे मामले की जांच करने का निर्देश यि।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अग्निपथ स्कीम के विरोध से उपजे बवाल से निरस्त कई ट्रेनों के चलते लोग हो रहे परेशान
रामकथा के पांचवें दिन शिव-पार्वती विवाह का संगीतमय वर्णन सुन भक्तिभाव में डूबे भक्त >>