अब 18 जून तक जिले में बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड, कई विभागों को दिया गया लक्ष्य





ग़ाज़ीपुर। आयुष्मान भारत योजना जो भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमें लाभार्थी को 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज दिया जाता है। जिसके लिए लाभार्थी परिवार को आयुष्मान कार्ड बनवाना अनिवार्य होता है। पिछले महीने 4 मई से 18 मई तक आयुष्मान कार्ड विशेष पखवाड़ा चला, जिसमें गाजीपुर को प्रदेश में पहला स्थान मिला था। वहीं अब एक बार फिर से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 18 जून तक विशेष कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है। इस बाबत एसीएमओ व नोडल आयुष्मान भारत योजना डॉ डीपी सिन्हा ने बताया कि अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश द्वारा पत्र भेजकर 4 से 31 मई तक विशेष आयुष्मान पखवाड़ा चलवाया गया था। लेकिन उक्त अवधि के बीच शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाए थे। जिसको लेकर इस तिथि को 10 जून तक बढ़ा दिया गया। इस दौरान भी आयुष्मान कार्ड पूरे नहीं बन पाए तो अब इसे बढ़ाकर 18 जून कर दिया गया है। डॉ सिन्हा ने बताया कि 18 जून तक आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की तिथि बढ़ाने के बाद कई विभागों के लक्ष्य भी निर्धारित कर दिए गए हैं। जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी को 33 हजार, सभी नगर पालिका के ईओ को 1000, सभी नगर पंचायत के ईओ को 500, सभी बीडीओ को 2500 व सभी अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को 2500 आयुष्मान कार्ड बनाने हैं। बताया कि इसकी समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक 3 दिन पर की जाएगी। जो भी अधिकारी शत-प्रतिशत लक्ष्य समय से उससे पहले प्राप्त कर लेंगे, उनको आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य से मुक्त भी कर दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देर से खुली नींद तो चलती ट्रेन से उतरने में गिरकर वृद्ध की मौत, वारिस होने के बावजूद पूरे दिन लावारिस के रूप में पड़ी रही लाश
मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने का जश्न मना रही भाजपा, तीरंदाजी समेत कई विधा की प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित >>