देर से खुली नींद तो चलती ट्रेन से उतरने में गिरकर वृद्ध की मौत, वारिस होने के बावजूद पूरे दिन लावारिस के रूप में पड़ी रही लाश





खानपुर। थानाक्षेत्र के औड़िहार-वाराणसी रेलखण्ड पर सिधौना हाल्ट पर देररात अज्ञात ट्रेन से गिरकर वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए रात में ही पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस बुलवाकर उन्हें सैदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां सुबह में उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद उनके पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर उनकी शिनाख्त रामजन्म दुबे 85 निवासी नायकडीह के रूप में हुई। उनकी शादी नहीं हुई थी और परिवार में भी कोई नहीं था। सम्पत्ति भी शराब पीने के लिए बेच दी थी और यहां वहां भटककर लोगों अब मांगकर खाते थे। परिवार में किसी न के होने से थानाध्यक्ष शव को कब्जे में लिए और मृतक के वाराणसी में रहने वाले सगे भाई रविन्द्र द्विवेदी को सूचना दी। परिवार से सम्बंध न रखने के कारण तो पहले रविन्द्र तैयार नहीं हुए, फिर शाम 4 बजे आने की बात कही। इस दौरान पूरे दिन शव अस्पताल में ही पड़ा रहा। थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक नशे का आदी था। बता दें कि मृतक बलिया से आ रहा था और नींद लगने के चलते औड़िहार में उतर नहीं पाया। जब नींद खुली तो वो सिधौना पहुंच चुका था, ऐसे में चलती ट्रेन से उतरने में संतुलन बिगड़ गया और पटरियों के किनारे गिर पड़ा। इस बीच उसका हाथ पटरियों के क्लैंप में फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद सैदपुर सीएचसी में मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तेज रफ़्तार ट्रक ने टोल प्लाजा कर्मी को रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम
अब 18 जून तक जिले में बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड, कई विभागों को दिया गया लक्ष्य >>