कृष्ण सुदामा पीजी कॉलेज में 341 छात्र-छात्राओं को मिला टैबलेट व स्मार्टफोन, चहके छात्र





सादात। क्षेत्र के मरदापुर स्थित कृष्ण सुदामा पीजी कालेज पर शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मेजबान कालेज सहित समता पीजी कालेज और शैलेष महाविद्यालय सवास के कुल 341 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। मुख्य अतिथि रामराज बनवासी ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान करते हुए शासन की नीतियों व कार्यों का गुणगान करते हुए कहा कि इसका प्रयोग छात्र छात्रा समाज व देशहित में करें। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक डा. विजय कुमार यादव ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए स्मृति चिह्न प्रदान किया। उन्होंने सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए किये जा रहे कार्यों की सराहना की। टैबलेट्स पाने वालों में कृष्ण सुदामा पीजी कालेज के 57, राजर्षि टंडन अध्ययन केन्द्र कृष्ण सुदामा मरदापुर के 109, समता पीजी कालेज के 89, शैलेश पीजी कालेज के 86 छात्र-छात्रा शामिल रहे। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी भारत भूषण, जखनियां के नायब तहसीलदार जेपी सिंह, समता पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा. अजय शुक्ल, प्रबंधक सभाजीत सिंह, खण्ड शिक्षाधिकारी सुरेंद्र नाथ प्रजापति, चेयरमैन प्रतिनिधि राजनाथ यादव, रामअवध यादव, प्राचार्य डा. जयराम यादव, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल इंजी. दिलीप राठौर, हरिशंकर मिश्रा, सुशीला यादव, श्वेता पाण्डेय, सुधीर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खाद्य विभाग के अधिकारी बन कर दुकानदारों से रूपया वसूल रहे 5 ठग गिरफ्तार, आधा दर्जन हुए फरार
विशेष शिविर लगाकर मोहम्मदाबाद ब्लॉक में बनाए गए 1250 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड >>