खाद्य विभाग के अधिकारी बन कर दुकानदारों से रूपया वसूल रहे 5 ठग गिरफ्तार, आधा दर्जन हुए फरार
कासिमाबाद। स्थानीय बाजार में खाद्य विभाग के फर्जी अधिकारी बन दुकानदारों से वसूली करने के आरोप में पांच को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। गुरुवार की शाम कासिमाबाद बाजार में एक दर्जन से ज्यादा खाद्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर का पहचान पत्र लटकाए युवक दुकानदारों से धौस जमाकर उनके 900 रूपयों की रसीद काट रहे थे। दुकानदारों को जब इन पर शक हुआ तो एक दुकानदार ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो इन फर्जी अधिकारियों में खलबली मच गई और मौका पाकर आधे से अधिक फर्जी अधिकारी बने जालसाज मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने 5 को धर दबोचा। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि उमाशंकर चौरसिया ने इस मामले में तहरीर दी। जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया। बताया कि इस मामले में फर्जी अधिकारी बनकर घूम रहे 5 जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तों के पास से तीन फर्जी परिचय पत्र, वेंटो ग्रीन स्किल प्राइवेट लिमिटेड के नाम की एक फर्जी रसीद और एक बुकलेट बरामद हुई है। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम आनंद सिंह पुत्र चंद्रिका सिंह निवासी बाराचंवर गाज़ीपुर, पवन पांडेय पुत्र गजानंद पांडेय निवासी बभनौली बलिया, आशीष यादव पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी आमघाट बलिया, अतुल कुमार पुत्र ओमप्रकाश भारती निवासी बड़ागांव थाना कासिमाबाद गाजीपुर तथा आकाश सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी बाराचंवर गाजीपुर बताया। बताया कि सभी को जेल भेज दिया गया है। साथ ही मामले की जांच कर फरार आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।