शासन की मंशा के अनुरूप सैदपुर में हजारों छात्र-छात्राओं को मिले टैबलेट व स्मार्टफोन, चहके बच्चे





सैदपुर। शासन की मंशा के अनुरूप शनिवार को क्षेत्र के कई कॉलेजों में उच्च शिक्षा उत्तीर्ण करने वाले हजारों छात्र-छात्राओं को डिजी शक्ति के तहत टैबलेट व मोबाइल फोन वितरित किया गया। इसी क्रम में सैदपुर के होलीपुर स्थित मूलचंद महाविद्यालय में उपजिलाधिरी ओमप्रकाश गुप्ता ने 53 में से मौके पर आए 48 छात्र-छात्राओं में मोबाइल व टैबलेट वितरित किया। प्रबंधक उदयनाथ यादव आदि रहे। सैदपुर नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि दयाशंकर पांडेय व उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा कुल 186 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किए गए। जिसे पाकर सभी बच्चे खुश हो उठे। हाथ उठाकर उन्होंने सरकार की इस योजना का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. नीरज गुप्ता समेत प्रवक्ता डॉ. अच्छेलाल यादव आदि रहे। इसके अलावा फतेहपुर रईसपुर स्थित रामाधार निजी आईटीआई कॉलेज में भी वितरित किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टीबी रोगियों को सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, बिना इंजेक्शन के दर्द के होगा टीबी का खात्मा
बीडीसी प्रतिनिधि ने ब्रेकर बनाने के लिए डीएम को दिया पत्र >>