सुरक्षित और असरदार है सरकारी अस्पताल का टीका, नियमित होती है मॉनीटरिंग - सीएमओ





गोरखपुर। सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध टीके सुरक्षित और असरदार हैं । यह टीके जिस कोल्ड चेन में रखे जाते हैं उसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाती है और टीकों की गुणवत्ता पर विशेष जोर रहता है । उक्त बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार दूबे ने कहीं । वह सीएमओ कार्यालय में आयोजित मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने बताया कि इन टीकों से वंचित बच्चों और गर्भवती को लाभ देने के लिए सात मार्च से मिशन इंद्रधनुष और 20 मार्च से पल्स पोलियो अभियान चलाया गया है। सीएमओ ने समुदाय से आगे आकर सहयोग करने की अपील की । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत 11652 बच्चों और 3813 गर्भवती को नियमित टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है जिनका शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा । इसके अलावा पल्स पोलियो अभियान में 6.83 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी, जिसके लिए बूथ दिवस के अलावा 8.80 लाख घरों का भी टीम द्वारा भ्रमण किया जाएगा । गर्भवती को टीकाकरण के अलावा प्रसव पूर्व सेवाएं भी दी जाएंगी । दोनों अभियानों में विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ और यूएनडीपी जैसी संस्थाएं भी तकनीकी सहयोग प्रदान कर रही हैं । नियमित टीकाकरण की सुविधा और पल्स पोलियो की खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है । इस बार टीकाकरण अभियान में घूमन्तू बच्चों, ईंट भट्ठों पर रहने वाले बच्चों और मलिन बस्तियों पर विशेष जोर होगा । इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एएन प्रसाद, एसीएमओ आरसीएच डॉ. नंद कुमार, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. एके चौधरी, एसीएमओ डॉ. एके प्रसाद, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी केएन बरनवाल, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सुनीता पटेल, एआरओ एसएन शुक्ला, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. संदीप पाटिल, यूनिसेफ के डीएमसी डॉ. हसन फहीम आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लक्षण नजर आएं तो जांच कराएं, समय से इलाज कराकर टीबी से मुक्ति पाएं, पीड़ितों ने साझा किया अनुभव
लोकेश ने रोशन किया गाजीपुर का नाम, हरियाणा को हराकर टाइटल बेल्ट पर किया कब्जा >>