बिना किसी लाव लश्कर के सिधौना पहुंचे भारतीय सेना के बड़े अधिकरी, पूजन अर्चन करने के बाद युवाओं से की बात
खानपुर। भारतीय सेना के बड़े अधिकारी शुक्रवार को बिना किसी लाव लश्कर के खानपुर क्षेत्र में पहुंचे और पूजा अर्चना की। सेना के ऑपरेशन व इंटेलीजेंस के डायरेक्टर अजय कुमार चौहान अपने निजी दौरे पर सिधौना गांव के सिद्धेश्वर धाम पहुंचे। वहां दर्शन पूजन करने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल अजय चौहान ने भारतीय सेना के सामरिक शक्तियों की जमकर सराहना की। सबसे पहले वो औड़िहार स्थित गंगा तट के बाराह धाम पहुंचे और वहां पूजन किया। उनका स्वागत लेखपाल धीरेंद्र सिंह ने किया। इसके बाद डीजीएमओ अजय चौहान सिधौना गांव स्थित सिद्धेश्वर महादेव धाम पहुंचकर कृष्णानंद सिंह से मंदिर के पौराणिक इतिहास की जानकारी लेने के साथ ही गांव के युवाओं से बातचीत की। पत्रकार विन्देश्वरी सिंह से बात करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि भारत की सेना लगातार आधुनिकीकरण की ओर बढ़ रही है। उभरती सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने और विदेशी प्रौद्योगिकियों पर निर्भरता कम करने के लिए स्वदेशी और स्थानीय क्षमताओं का विकास करना अनिवार्य है। संघर्ष के दौरान भारतीय सेना के पूर्ण इस्तेमाल के लिए केवल स्वदेशी रूप से विकसित प्रौद्योगिकियां महत्वपूर्ण रहेंगी और विदेशी प्रौद्योगिकियों पर निर्भरता कम करना अपरिहार्य है। इस मौके पर शिवाजी मिश्रा, रामानंद सिंह, विनय सिंह, अरविंद मांझी, अनुराग, अरुणेंद्र सिंह, दीपक, अनिल आदि रहे।