लालसा इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, दो शिक्षकों को मिला शिक्षक रत्न सम्मान
बहरियाबाद। क्षेत्र के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल के दो शिक्षकों ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उन्हें वाराणसी में शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। सहोदय सीबीएसई द्वारा वाराणसी के सेठ जयपुरिया स्कूल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गाजीपुर समेत आजमगढ़, वाराणसी, चंदौली, मऊ आदि जनपदों के सीबीएसई विद्यालयों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया था। जिसमें लालसा इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक सत्यप्रकाश पांडेय व विनोद कुशवाहा चयनित हुए और उन्हें सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य वासुदेव सिंह यादव ने बताया कि सहोदय सीबीएसई द्वारा प्रतिवर्ष सीबीएसई विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को उनकी उत्कृष्ट कार्य शैली के आधार पर शिक्षक दिवस के दिन सम्मानित किया जाता है। बताया कि लालसा इंटरनेशल स्कूल के ही शिक्षकों को पिछले वर्षों में भी सीबीएसई द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। उनमें रवि कुशवाहा, विमल कुशवाहा, गोपाल सेन, मनोज राम, नूतन राय आदि शिक्षक शामिल हैं। लालसा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक अजय यादव ने सम्मानित हुए शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली की बदौलत उन्हें ये सम्मान मिला।