औड़िहार में खुला आधुनिक सुविधाओं वाला उमा पब्लिक स्कूल





सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार बाजार में उमा पब्लिक शिक्षण संस्थान द्वारा आधुनिक सुविधाओं से लैस विद्यालय का भव्य शुभारंभ किया गया। इस इलाके में बच्चों के उत्कृष्ट और बेहतर सुविधायुक्त स्कूल की जरूरत को पूरी करने के लिए उमा पब्लिक स्कूल द्वारा इसे खोला गया। उमा शिक्षण संस्थान के निदेशक रामगोपाल सिंह ने बताया कि एलकेजी से लेकर आठवीं तक के बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास और कम्प्यूटर शिक्षा के साथ बहुमुखी प्रतिभा विकास के सभी सुविधाएं प्रदान की जा रहीं है। खेल, कला, विज्ञान, लेखनी, चित्रकला के अलावा अन्य कला कौशल को निखारने के लिए औड़िहार बाजार में स्टेशन मार्ग पर इस विद्यालय का विधिवत पूजा पाठ कर शुभारंभ किया गया है। उद्घाटन के प्रथम दिन नए सत्र के लिए सैंकड़ों विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया। विद्यालय में सभी अभिभावकों को विद्यालय संम्बंधी सुविधाओं को ऑनलाइन डेमो कर दिखाया गया। संचालक अतुल सिंह ने कहा कि वातानुकूलित परिवहन सेवा के साथ उच्च स्तर के तकनीकी संसाधनों से युक्त एलकेजी से आठवीं तक कक्षाएं प्रशिक्षित और अनुभवी शिक्षकों द्वारा संचालित की जा रही हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर नगर के व्यापारियों ने विधायक का फूल मालाओं से किया स्वागत
लालसा इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, दो शिक्षकों को मिला शिक्षक रत्न सम्मान >>