वित्तमंत्री के बजट पर सपा नेता समेत पत्रकार ने दी अपनी प्रतिक्रिया, सपा नेता ने कही बड़ी बात
सैदपुर। देश का केंद्रीय आम बजट मंगलवार को वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। इस दौरान बजट को लेकर कई बुद्धिजीवियों ने अपने राय व्यक्त किए। सपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश सचिव डॉ. इंद्रेश सिंह पटेल ने कहा कि ये बजट सिर्फ पूंजीपतियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। आम जन के ये बजट किसी तरह से बेहतर नहीं है। कहा कि इस बजट से आमजन की आय घटेगी, जिससे बाजार धराशायी होगा। कहा कि मध्यम वर्ग ही बाजार को चलाता है, लेकिन जब मध्यम वर्ग के पास धन नहीं होगा और सिर्फ कारपोरेट वर्ग के पास ही पैसा होगा तो सिर्फ उन्हें ही लाभ होगा। वित्त मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि यहां पर किसी अर्थशास्त्री की बजाय दूसरे विभाग की महिला को वित्त मंत्री बनाया गया है। पत्रकार बिंदेश्वरी सिंह ने बजट पर कहा कि इस डिजिटल बजट में आर्थिक ढांचे का डिजिटाइजेशन भी कर दिया गया है। कहा कि इसी वर्ष भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर 30 प्रतिशत का टैक्स भी लगाया जाएगा। इसके चलते अब इस संपत्ति का भी आंकड़ा सरकार के पास होगा। इस फैसले से एक तरह से सरकार ने इस करेंसी को मान्यता भी दे दी है। रक्षा क्षेत्र में 25 प्रतिशत बजट बढ़ाया गया, लेकिन ओलंपिक, पैरालंपिक या खेल के क्षेत्र में कुछ नहीं है। कोरोना काल में लंबे समय से बाधित शिक्षा क्षेत्र को भी कोई राहत नहीं दी गई है। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी बजट दिया गया है लेकिन उम्मीद से कम।