21वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वतंत्रता सेनानी, लोगों ने दी श्रद्धांजलि
खानपुर। क्षेत्र के फरिदहां निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बलदाऊ पांडेय की 21वीं पुण्यतिथि मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई और गांव स्थित बलदाऊ स्मृति स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद उनके आवास पर बैठक हुई, जिसमें सेनानी के पुत्र रामजी पांडेय के साथ पूर्व एमएलसी डॉ विजय यादव आदि ने उनके जीवन कार्यों की चर्चा की। पूर्व एमएलसी ने कहा कि बलदाऊ पांडेय हमेशा हर जरूरतमंद का सहयोग करने के लिए तैयार रहते थे। उनके द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में किए गए योगदान कभी नहीं भूलेंगे। रामजी पांडेय ने कहा कि बाबू जी से अंग्रेज हुक्मरान भी भय खाते थे, क्योंकि बाबू जी जब निकलते थे उनके साथ आजादी के मतवालों की टोलियां साथ निकल जाया करती थीं। युवाओं का हुजूम जिस क्रांतिकारी आंदोलन में कूदता था, उसे पूरा करके ही दम लेता था। बाबू जी को देश प्रेम के आलावा कुछ नहीं भाता था। अग्रेजों से लोहा लेते हुए उन्हें 21 बेंत की सजा भी हुई, फिर भी वो निर्भीक होकर आजादी की लड़ाई लड़ते रहे। इस मौके पर खानपुर ग्राम प्रधान अमेरिका बिंद, राघवेन्द्र कुमार, अवनीश चौबे, अवधेश पांडेय, आशुतोष पांडेय, निशांत पांडेय, अजीत पांडेय, राजेश राजभर, संजय राजभर, प्रदीप त्रिपाठी आदि रहे।