कोरोना काल में बच्चों का रखें खास ख्याल, खांसी आए या चले पसली तो उठाएं ये कदम





गोरखपुर। कड़ाके की सर्दी के बीच कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए इस वक्त छोटे बच्चों की सेहत का खास ख्याल रखना सभी के लिए बहुत ही जरूरी है। एक साल तक के बच्चे को अधिक खांसी आ रही हो, पसली चल रही हो, बच्चा दूध व खुराक लेना बंद कर दे, तेज बुखार हो और दस्त न रुके तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। इसके साथ ही दिन में तीन-चार बार बच्चे के सांस लेने की दर (रेस्परेटरी रेट) और आक्सीजन सेचुरेशन (पल्स आक्सीमीटर से) जरूर नापें, आक्सीजन सेचुरेशन 94 फीसद व उससे अधिक ही होना चाहिए। इससे कम होने पर चिकित्सक से सलाह ली जानी चाहिए। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं वेदव्रत सिंह ने इसी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न आयु वर्गों के कोविड पाजिटिव व लक्षणयुक्त व्यक्तियों के इस्तेमाल के लिए समिति द्वारा तय की गईं दवाओं को लोगों को उपलब्ध कराने को कहा है। सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने शून्य से 12 साल तक के बच्चों को तीन श्रेणी में बांटते हुए और 12 साल से ऊपर वालों के लक्षणों के आधार पर जरूरी दवाओं के सेवन की सलाह दी है। इसके तहत शून्य से 12 माह, एक से पाँच साल और छह से 12 साल तक के बच्चों की तीन श्रेणी बनाई गई है और लक्षणों के आधार पर व कोरोना पाजिटिव होने की स्थिति में निर्धारित दवाओं के सेवन की सलाह दी गई है। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि बंद कमरे में अंगीठी न जलाएं क्योंकि इससे भी ऑक्सीजन की कमी हो सकती है। ठंड में अंगीठी खुले में ही जलानी चाहिए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< घर पर ही दें कोरोना को मात, विभाग ने एडवाइजरी संग जारी किया हेल्पलाइन नंबर
अब घर-घर जाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां देंगी ये पांच सेवाएं, शासन ने दिया निर्देश >>