विधानसभा चुनावों की कुशलता के लिए गाजीपुर के सीमावर्ती गांवों पर पहुंचे एसपी, मातहतों को दिया निर्देश





खानपुर/सैदपुर। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। पुलिस कप्तान रामबदन सिंह ने सोमवार को गाजीपुर-जौनपुर, गाजीपुर-वाराणसी, गाजीपुर-आजमगढ़ एवं गाजीपुर-चंदौली सीमा स्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सबसे पहले एसपी जौनपुर-आजमगढ़ सीमा पर पहुंचे बेलहरी गांव के पास सीमा स्थल को देखा। इसके बाद जियापुर पुलिया के पास पहुंचे और आजमगढ़-गाजीपुर सीमा का अवलोकन किया। खरौना गांव के पास पहुंचकर वाराणसी-गाजीपुर एवं सैदपुर में गंगा पुल पर पहुंच चंदौली-गाजीपुर सीमा का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्राधिकारी बलिराम प्रसाद, खानपुर थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी व कोतवाल सैदपुर तेजबहादुर सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कहा कि सभी सीमा स्थल पर प्रतिदिन जांच किया जाए। आपराधिक किस्म के लोगों पर निगाह रखी जाए। प्राचार सामग्री वगैरह पकड़ाने पर तत्काल कार्रवाई की जाए। पुलिस कप्तान ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का सभी लोग पालन करें, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीषण ठंड के बावजूद प्रशासन व शासन के आदेश का मखौल उड़ा रहे कुछ स्कूल, अभिभावकों व नियम मानने वाले प्रबंधनों ने की मांग
घर पर सही देखभाल से कोरोना को दें मात, इंटीग्रेटेड कमांड व कंट्रोल सेंटर से रखी जा रही निगरानी >>