भीषण ठंड के बावजूद प्रशासन व शासन के आदेश का मखौल उड़ा रहे कुछ स्कूल, अभिभावकों व नियम मानने वाले प्रबंधनों ने की मांग
गाज़ीपुर। शीतलहर और कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पूरे प्रदेश के स्कूल कालेजों को शासन ने 23 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दे दिया है। लेकिन शासन के आदेश को नजर अंदाज कर जनपद में निजी क्षेत्र के कई प्रबंधन चोरी छिपे स्कूल कॉलेज खुल रहे हैं। इन शिक्षण संस्थान के स्वामियों को शासन के आदेश की कोई परवाह नहीं है और वो मासूम बच्चों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। कुछ शिक्षण संस्थान के मालिक ऐसे भी हैं जिनकी पहुंच इतनी ऊपर तक है कि लॉकडाउन में भी उनके संस्थान खुले रहे थे। उनके यहां किसी तरह की जांच करने भी कोई नहीं जा रहा था। अभिभावकों व बच्चों की सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से अपने स्कूलों को बंद करने वाले स्कूल प्रबंधनों ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज