उमा पब्लिक स्कूल में 150 बच्चों को लगी वैक्सीन, बच्चों के सामने टीचर बने पुलिस कप्तान ने डेढ़ घंटे तक ली क्लास
खानपुर। क्षेत्र के बहेरी साईं की तकिया स्थित उमा पब्लिक स्कूल परिसर में सोमवार को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के करीब 80 से अधिक बच्चों को सैदपुर से आई स्वास्थ्य टीम ने टीका लगाया। शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह व चेयरमैन रामगोपाल सिंह ने किया। कार्यक्रम में स्कूल के 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोवैक्सिन का टीका लगाया गया। टीका लगाने के बाद बच्चों ने खुशी का इजहार करते हुए वहां बने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली। बच्चों ने कहा कि टीके का उन्हें लंबे समय से इंतजार था। काफी खुश महसूस कर रहे हैं। टीकाकरण के बाद एसपी व चेयरमैन ने वहां स्कूल के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों व गरीबों में कंबल वितरित किया। दो दिनों से पड़ रही भयानक गलन भरी सर्दी के चलते कंबल पाकर वो बेहद खुश दिखे। कार्यक्रम में उन्होंने उमा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गांवों में होने वाले 300 कंबल वितरण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। इसके पश्चात एसपी शिक्षक की भूमिका में आ गए। उन्होंने स्कूल के बच्चों के सामने प्रश्न पूछने की बात कही। जिसके बाद बच्चों ने उनसे उनके लक्ष्य, परीक्षा के दौरान होने वाली समस्या, एकाग्रता को बनाए रखने, लक्ष्य को हासिल करने का तरीका, टालू प्रवृत्ति, आज के समय में सोशल मीडिया से ध्यान हटाने आदि से बचने आदि के प्रश्न पूछे। जिस पर एसपी ने करीब डेढ़ घंटे तक बच्चों की क्लास ली और उन्हें बारीकी से पूरी जानकारी दी। यूपीएससी का सिलेबस काफी बड़ा होने के सवाल पर कहा कि सिलेबस बड़ा नहीं होता, ये सिर्फ उनके लिए बड़ा होता है जिन बच्चों ने 12वीं तक की पढ़ाई के दौरान मन न लगाया हो। कहा कि अगर एकाग्रता हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। चेयरमैन रामगोपाल सिंह व एमडी अतुल सिंह का आभार जताते हुए कहा कि स्कूल में बच्चों द्वारा जिस तरह से प्रश्न पूछे गए हैं, उसे देखकर उनकी उच्च मनोक्षमता का पता चलता है। कहा कि ये उपलब्धि स्कूल के लिए बेहद सराहनीय है। चेयरमैन ने कहा कि अपनी मां की स्मृति में स्कूल चलाया है, इसलिए पूरी कोशिश रहती है कि किसी तरह की कमी न रह जाए। आज ये उपलब्धि उसी सोच की बदौलत है। इस मौके पर प्रधानाचार्य स्मिता सिंह बिशेन, बृजेश सिंह, बबलू मिश्र, गौरव सिंह, ऋषू मिश्र, अमन सिंह आदि रहे। एमडी अतुल सिंह ने आभार जताया।