डेंगू ने घर के इकलौते कमासुत युवक की ले ली जान, बचाव करने को चिकित्सक ने बताया उपाय





नन्दगंज। थाना क्षेत्र के नैसारा गांव में एक युवक की डेंगू के चलते असमय मौत हो गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। गांव निवासी संदीप राम मजदूरी करके अपने घर का खर्च चलाता था। उसे 15 दिनों पूर्व बुखार आया तो परिजन नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नन्दगंज ले गये। जहाँ जाँच में उसे डेंगू बुखार होने की पुष्टि की गयी। दवा खाने के बाद हालत में सुधार होता न देखकर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैदपुर ले गये। वहाँ से ही इलाज चल रहा था कि गुरुवार की सुबह अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए। लेकिन उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती न करके चिकित्सकों ने जनरल वार्ड में भर्ती कर दिया। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मौत के बाद मृतक की माँ उर्मिला देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। संदीप पाँच भाइयो में तीसरे नम्बर पर था। इस बाबत नंदगंज अस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि डेंगू मच्छर से बचने के लिये साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए घर के आसपास कहीं भी पानी एकत्र न होने दें। बुखार आने पर तत्काल अस्पताल आकर जाँच करा लें और दवा शुरु कर दें। जबकि सफाई को जागरूक करने वाले चिकित्सक के चार्ज वाले नंदगंज अस्पताल में ही डिस्पेन्सरी तथा प्रसव केन्द्र के बीच के मैदान में बड़ी बड़ी घासफूस के साथ भीषण गंदगी एवं काफी दिनों से गंदा पानी जमा हुआ है। जिसमें अनगिनत बड़े बड़े मच्छर वहां पनप रहे हैं। बगल में सटा प्रसव घर होने से नवजात शिशुओं पर भी ये मच्छर आक्रमण करते रहते हैं। जिससे नवजात बच्चों को मलेरिया तथा डेंगू होने की आशंका बनी रहती है। यदि उस स्थल पर चार-पांच ट्रैक्टर मिट्टी डाल दिया जाय तो स्थल समतल होने के साथ ही पानी भी एकत्र नहीं होगा। लेकिन इस पर स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दो बाइकों की टक्कर में दंपति समेत सगे भाई घायल, दंपति ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर
जीएसटी व आयकर के पंजीयन से मिलती है ठोस व्यापारिक पहचान व चौतरफा सुरक्षा - डिप्टी कमिश्नर >>