अपनी व परिजनों की भूख मिटाने में जान गंवा बैठी रमावती, दर्दनाक मौत के बाद परिजनों का बुरा हाल





सैदपुर। थानाक्षेत्र के अलायचक गांव में बुधवार की सुबह चूल्हे पर खाना बनाने के लिए लकड़ी बीनने जा रही महिला को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं रौंदकर भाग रही कार को पुलिस ने सिधौना पुलिस चौकी के पास मय चालक गिरफ्तार कर लिया। मृतका के पुत्र अनिल कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है। अलायचक गांव निवासिनी रमावती देवी 55 स्व. रामजी काफी गरीब होने के कारण रोजाना सुबह शाम खाना बनाने के लिए लकड़ी वगैरह बीनकर लाती थी। रोज की तरह बुधवार की सुबह भी रमावती लकड़ी बीनने जा रही थी और गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन पार कर रही थी, उसी समय वाराणसी की तरफ जा रही कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर में रमावती छिटककर दूर गिर गई और सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे कोतवाल तेजबहादुर सिंह उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गई हैं। पुत्र अनिल कुमार व जनार्दन का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके विलाप से माहौल गमगीन हो गया। वरिष्ठ उप निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि धक्का मारने के बाद भाग रही कार को सिधौना में पकड़ लिया गया है। अनिल की तहरीर पर मुकदमा कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ज्वांइट मजिस्ट्रेट ने ‘बीमार’ महिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, बीमारी को बढ़ाने वाले नदारद कर्मियों के साथ किया ऐसा
विधायक सुभाष पासी ने दिखाई मानवता, पुणे से विमान से भिजवाया आत्महत्या करने वाले मिस्त्री का शव >>