खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, मनिहारी उप्रा विद्यालय का रहा जलवा





जखनियां। क्षेत्र में मंगलवार को खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयचन्द राय तथा कुश्ती महासंघ के जिला सचिव रामवृक्ष यादव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अतिथियों को सलामी दी। इसके पश्चात बच्चों द्वारा योगा, जिमनास्टिक, भारतीय व्यायाम आदि का विशेष प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता में भारतीय व्यायाम एवं विशेष प्रदर्शन, योग, समूह गान, लोकगीत, कबड्डी बालक वर्ग, खो-खो बालक एवं बालिका जूनियर स्तर पर मनिहारी उच्च प्राथमिक विद्यालय ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं कबड्डी बालिका जूनियर वर्ग में खरबाडीह उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रथम रहा। बालक वर्ग प्राथमिक स्तर पर कबड्डी में मोहब्बतपुर प्रावि प्रथम व तथा मनिहारी प्रावि द्वितीय स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में प्रावि मनिहारी प्रथम तथा मोहब्बतपुर प्रावि दूसरे स्थान पर रहा। खो खो बालिका में मोहब्बतपुर प्रावि प्रथम मनिहारी प्रावि द्वितीय, बालिका वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय बसिला द्वितीय, प्राथमिक बालक 50 मीटर दौड़ में लकी, राहुल, अमरजीत, बालिका में सोनम, खुशी, मोनी, 100 मीटर बालक में शिवम, शुभम, बालिका में सोनम, बिन्दु, लक्ष्मी, 200 मीटर में शिवम, शुभम, खरभाडीह के शुभम, बालिका में सोनम, बिन्दु, संजना, 400 बालक में अमर राजभर, प्रदीप राजभर, अभिषेक, जूनियर वर्ग में बालक 100 मीटर अभिषेक राजभर, रोहित यादव, श्रवण, बालिका में दिव्या राजभर, अंजली पाल, संजना, 200 मीटर बालक में अभिषेक राजभर, धीरेन्द्र, आकाश, बालिका में दिव्या राजभर, रिंकी पाल, बिंदु, 400 मीटर बालक में आशीष, अभिषेक, श्रवण, बालिका वर्ग में संध्या, करीना, अनिशा, 600 मीटर बालक वर्म में सूरज, शुभम, बालिका वर्ग में रिंकी पाल, अनीता, निकिती, बालक वर्ग जूनियर लम्बी कूद में रोहित यादव एवं आकाश संयुक्त रूप से प्रथम, प्रदीप द्वितीय, आनन्द तृतीय रह। बालिका वर्ग में अंजली पाल, रानी, ज्योति, बालक वर्ग प्राथमिक लम्बी कूद में सतीश, अंकुश, अमर, बालिका वर्ग में श्रेया, काजल, सोनमने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। कुश्ती में शुभम, शिवम, सतीश, अंकुश, अंजली, अनुष्का, रूचि सिंह, सन्तरा, श्वेता, अमृता चौहान प्रथम रहे। निर्णायक मंडल में रामलखन यादव, सुजीत कुमार, मनोज प्रजापति, अरविन्द राय, अच्युतानन्द दुबे, धर्मेंन्द्र यादव, पंकज दुबे, अमित कुमार, पियूष कुमार, जितेन्द्र कुमार, विकीश कश्यप, धर्मवीर यादव, आलोकनयन यादव आदि रहे। इस मौके पर अनिल कुशवाहा, अजीत कुमार, अजय कुमार, प्रभुनारायण राम, चन्द्रभान राम, मो. शमीम, मनोज चौरसिया, प्रमोद कुमार यादव, राजकुमार सिंह आदि रहे। अध्यक्षता श्रीराम सिंह यादव एवं संचालन संकुल शिक्षक ओमप्रकाश राम ने किया। संयोजक गोविन्द चौहान तथा ब्लाक स्काउट मास्टर सन्तोष कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीने पर गिरे तार ने ले ली पूर्व फौजी की जान, इन्वर्टर के करंट से युवक की भी मौत
ज्वांइट मजिस्ट्रेट ने ‘बीमार’ महिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, बीमारी को बढ़ाने वाले नदारद कर्मियों के साथ किया ऐसा >>