अवैध शराब पर रोक के लिए आबकारी व पुलिस विभाग ने ग्रामीणों संग की बैठक, ग्रामीणों से की अपील
नंदगंज। शराब निर्माण के अवैध काम पर रोक लगाने के लिए क्षेत्र के ढेलवा जाटपुर गांव स्थित चौखड़िया प्राथमिक विद्यालय में आबकारी व पुलिस विभाग ने ग्रामीणों संग खुली बैठक की। जिसमें जिला आबकारी आयुक्त वीर अभिमन्यु व थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने ग्रामीणों को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए सीधा संवाद किया। आयुक्त ने कहा कि अवैध शराब बनाना व बेचने के अलावा पीना भी अपराध है। कहा कि पकड़े जाने पर जेल व जुर्माना होता है, जिससे आपकी आर्थिक क्षति होगी। साथ ही आपके गांव की छवि भी खराब होगी। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने कहा कि जो लोग अवैध शराब निर्माण कारोबार में लगे हैं, अपने परिवार का भविष्य खराब कर रहे हैं। सोचें कि यह कारोबार उनकी आने वाली पीढ़ी को बर्बाद कर देगा। कहा कि समाज के विकास की मुख्य धारा से जुड़े। पुलिस आपके सहयोग के लिए है। जो भी गलत कार्य कर रहे हैं, उनकी सूचना पुलिस को दें। इस दौरान थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को अवैध शराब निर्माण बन्द करने के लिए शपथ भी दिलायी। इस मौके पर ग्राम प्रधान कमलेश बिंद, अशोक बिंद, आशा देवी, हरेन्द्र, बृजमोहन, श्यामलाल, शिवकुमार आदि रहे। बता दें कि जाटपुर ढेलवा गांव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने व बेचने की शिकायत थी। जिसमें 6 माह के भीतर पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा 5 भट्ठियां तोड़ी जा चुकी हैं तथा 10 हजार लीटर लहन बर्बाद किया जा चुका है। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ सम्बंधित कार्यवाही की जा चुकी है।