ग्रापए की हुई मंडल स्तरीय बैठक, पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर हुई चर्चा





खानपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वाराणसी मंडल की महत्वपूर्ण बैठक सिधौना बाजार स्थित मंडल महामंत्री विंदेश्वरी सिंह के आवास पर हुई। मंडल महामंत्री ने बताया कि गाजीपुर जिला सभागार में 18 अक्टूबर को होने वाले समारोह और स्मारिका विमोचन के संदर्भ में बैठक में चर्चा हुई। इस दौरान मौजूद जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी और चंदौली के जिलाध्यक्षों की सहमति से नवम्बर माह में होने वाले वाराणसी मंडल का मंडलीय कार्यकम की रूपरेखा तय की गई। बैठक में गाजीपुर के जिलाध्यक्ष मुन्नीलाल पांडेय, जौनपुर के जिलाध्यक्ष प्रदीप दुबे, वाराणसी के जिलाध्यक्ष सीवी तिवारी और चंदौली के जिलाध्यक्ष सहित मंडल के पदाधिकारियों ने आगामी सत्र के लिए सदस्यता अभियान चलाने, ग्रामीण पत्रकारों के उत्पीड़न पर चिंता व्यक्त किया और संगठित होकर ग्रामीण पत्रकारों की आवाज हर मंच पर उठाने और न्याय दिलाने के लिए एकजुट होने पर बल दिया। इस मौके पर धर्मेंद्र मिश्रा, रविन्द्र श्रीवास्तव, कमलेश पांडेय, गिरीश गुप्ता, वरुण मिश्रा आदि रहे। अध्यक्षता तारकेश्वर सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात के अथर्व का यूपीसीए अंडर-19 के फाइनल कैंप में हुआ चयन, पूरे जिले का बढ़ाया मान
अवैध शराब पर रोक के लिए आबकारी व पुलिस विभाग ने ग्रामीणों संग की बैठक, ग्रामीणों से की अपील >>