चेन्नई से कुश्ती का राष्ट्रीय पदक लेकर लौटे ‘वीर’ का हुआ भव्य स्वागत, निकाला रोड शो





खानपुर। बीते दिनों चेन्नई में आयोजित अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल कर जिले का मान बढ़ाने वाले पहलवान उदयवीर यादव के प्रथम आगमन पर क्षेत्र के सिधौना में भव्य स्वागत किया गया। तमिलनाडु में राष्ट्रीय कुश्ती मुकाबले में स्थानीय पहलवान उदयवीर ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए रजत पदक हासिल किया था। पदक जीतने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद में प्रवेश करते ही सिधौना में ब्लाक प्रमुख हीरा सिंह यादव समेत जिपं सदस्य कमलेश यादव ने जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद युवाओं ने रोड शो निकालकर सिधौना से ईशोपुर, औड़िहार, उचौरी होते हुए करमपुर तक पहुंचाया। कोटिशा निवासी पहलवान उदयवीर यादव करमपुर स्थित मेघबरन सिंह स्टेडियम में कुश्ती का दांवपेच सीखकर आज राष्ट्रीय फलक पर अपने साथ जिले और क्षेत्र का नाम रौशन कर रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आरपीएफ व जीआरपी की सक्रियता से परिजनों से घर से लापता किशोरी, परिजनों ने जताया आभार
ऐतिहासिक : पैरालंपिक के 53 साल के रिकार्ड की 54 स्पेशल खिलाड़ियों ने की बराबरी, जल्द ही निकलेंगे आगे >>