आरपीएफ व जीआरपी की सक्रियता से परिजनों से घर से लापता किशोरी, परिजनों ने जताया आभार
सैदपुर। औड़िहार आरपीएफ व जीआरपी की सक्रियता के चलते गुम हुई किशोरी पुनः अपने परिजनों से मिल सकी। जिसके बाद परिजनों ने बेटी को देखकर आरपीएफ व जीआरपी को शुक्रिया अदा किया। गुरूवार की रात औड़िहार जंक्शन के प्लेटफार्म 3 स्थित यात्री प्रतीक्षालय में एक 16 वर्षीय किशोरी संदिग्ध हाल में बैठी थी। ये देख स्टेशन पर गश्त कर रहे एएसआई रमेश शुक्ला, कां. कृष्ण गोपाल यादव, जीआरपी के हेकां अवधेश यादव व विनोद यादव ने उसे संदिग्ध हाल में देखा तो कोतवाली से महिला कांस्टेबल खुशबू दुबे को बुलवाया। किशोरी से पूछने पर उसने अपना नाम सपना राय पुत्री भगवान राय निवासिनी सिगही थाना डोरीगंज, छपरा बिहार बताया। बताया कि वो अपने मौसा के घर छपरा जाने को निकली थी लेकिन भूलवश गलत ट्रेन में बैठ जाने से वो यहां औड़िहार पहुंच गई और उतर गई। इसके बाद उसके परिजनों को बुलाया गया। मौके पर पहुंची किशोरी की मां अनीता देवी, नाना शिवजी राय, मौसा आजाद राय आदि ने सुरक्षाबलों का आभार जताया। इसके बाद वो किशोरी को लेकर रवाना हो गए।