डायट प्रवक्ताओं ने आधा दर्जन स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश
गाजीपुर। प्रदेश में स्कूलों के खुलते ही उपशिक्षा निदेशक सोमारू प्रधान ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कमर कस ली है। जिसके तहत उनके निर्देश पर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को डायट प्रवक्ता डॉ सर्वेश रॉय, हरिओम प्रताप यादव, शिवकुमार पांडेय एवं राकेश यादव द्वारा सादात व देवकली ब्लॉक के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान वो कम्पोजिट विद्यालय खजुरा, प्राथमिक विद्यालय खजुरा प्रथम, बिशुनपुर, धुवार्जुन, कांदर सहित करीब आधे दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया। प्रवक्ता हरिओम यादव ने निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में साफ-सफाई व अभिलेखों को सही करने तथा कोविड के कारण शैक्षिक रूप से पिछड़े बच्चों को रिमिडियल टीचिंग कराने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कार्यों की समीक्षा की तथा विद्यालय में ई-पाठशाला से लाभान्वित बच्चे, शिक्षकों की शिक्षक डायरी तथा मिशन प्रेरणा संबंधित प्रश्न पूछे। प्रवक्ता सर्वेश राय ने शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन पोर्टल से लिए जाने तथा ई-पाठशाला, मोहल्ला क्लास के दौरान शिक्षण का अभिलेखीकरण करने के लिए निर्देश दिया।