जिले में चला कोरोना टीकाकरण का मेगा अभियान, अनौनी में लोगों ने फिर से दिखाई कोरोना से जीतने की जिद
गाजीपुर। कोविड-19 से बचाव के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी तरह से मुस्तैद हो चुकी है और हर किसी को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण कराने पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जनपद में मेगा कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया गया, जिसमें जिले भर में 64 हजार 800 लोगों के लक्ष्य के तहत टीकाकरण किया गया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के क्रम में शुक्रवार को जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मेगा कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया गया, जिसमें शासन की तरफ से 64 हजार 800 का लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य को अपने सभी कर्मचारियों की बदौलत पूरा किया जाएगा।
बताया कि जनपद में अब तक 11 लाख 37 हजार 913 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें ट्रामा सेंटर मोहम्मदाबद ने 85 हजार 161 लोगों का टीकाकरण कर जनपद में अपनी बादशाहत बनाए हुए हैं। वही दूसरे स्थान पर सैदपुर सीएचसी ने 76 हजार 402 लोगों का, जखनियां सीएचसी 74 हजार 994 लोगों का टीकाकरण कर तीसरे स्थान पर है।
इसी क्रम में अनौनी स्थित पीएचसी पर लोगों की जागरूकता का अलम इस कदर रहा कि जहां अस्पताल को जिला मुख्यालय से सिर्फ 500 का लक्ष्य मिला था, वहीं अस्पताल में एक ही दिन में 1054 लोगों को टीका लगाया गया। प्रभारी डॉ. प्रकाश पांडेय ने बताया कि हमें सिर्फ 700 डोज मिले थे और वो खत्म हो गए, जिसके बाद दोबारा टीका मंगवाकर लगाया गया। बता दें कि तीन दिनों पूर्व अनौनी पीएचसी ने जिले में एक ही दिन में पीएचसी स्तर पर सर्वाधिक टीकाकरण करने का रिकार्ड बनाया था। इस मौके पर टीम में निर्मला देवी, अनीता राजभर, दीपा मजूमदार, प्रेमशीला, चंद्रशेखर यादव, साधुशरण चौबे, बृजनंदन रावत, दिव्या, मिंटू, बीडीसी व प्रभारी संतोष भारद्वाज आदि रहे।