प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का पीड़ित को मिला लाभ, पत्नी के निधन पर एसबीआई से मिला दो लाख का चेक





देवकली। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत शुक्रवार को क्षेत्र के निंदोपुर निवासी एक व्यक्ति को इसका लाभ मिला। गांव निवासी वकील यादव की दिवंगत पत्नी राजवती देवी ने 4 साल पूर्व पियरी स्थित जय गोविंद मौर्य के ग्राहक सेवा केंद्र पर एसबीआई का खाता खुलवाया था और अपने बीमा योजना लेकर उसमें पति को नॉमिनी बनाया था। इसके बाद बीते नवंबर में महिला की मौत हो गई। मौत के बाद पूरी जांच कर शुक्रवार को सैदपुर की स्टेट बैंक शाखा के प्रबंधक सुनील गुप्ता व सीएसपी संचालक गोविंद ने मृतका के पति वकील को दो लाख रूपए का चेक सौंपा। कहा कि बीमा योजना का लाभ महिला के पति को मिला है। गौरतलब है कि केंद्र संचालक जय गोविंद को प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत भी किया जा चुका है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< योगी सरकार के आदेश को ठेंगा दिखा रहे विद्युतकर्मी, बिना रोस्टर के हो रही कटौती से ग्रामीणों में आक्रोश
खतरनाक कालाजार रोग पर नियंत्रण को कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण, बताई गई बारीकियां >>