योगी सरकार के आदेश को ठेंगा दिखा रहे विद्युतकर्मी, बिना रोस्टर के हो रही कटौती से ग्रामीणों में आक्रोश
भीमापार। प्रदेश की योगी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो, साथ ही निर्देश है कि सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय होने तक कोई विद्युत कटौती नहीं की जाएगी, लेकिन क्षेत्र के भीमापार में कर्मचारियों की मनमानी का आलम यह है कि 6 घंटे नियमित रोस्टिंग के अलावा रात्रि में दो से तीन बार में कुल मिलाकर 5 से 6 घंटे ततक की विद्युत कटौती की जा रही है। जिसके चलते आम जन बिजली विभाग की इस मनमानी से त्रस्त हो चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पहले से ही स्थिति यह है के तार व खंभे जर्जर हो चुके हैं। जरा सी भी बारिश होने पर फाल्ट आ जाने के कारण रात-रात भर बिजली गायब रहती है। ऊपर से इस अघोषित रोस्टिंग के नाम पर रात में 4 से 5 घंटे बिजली सप्लाई गायब रहने से जनता आंदोलन करने का मन बना रही है। क्षेत्रीय जनता का यह कहना है विद्युत सप्लाई में सुधार नहीं हुआ और रात की विद्युत कटौती बंद नहीं हुई तो हम लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।