‘पूर्व ब्लॉक प्रमुख’ की गाड़ी सीज कर लगाया साढ़े 18 हजार का जुर्माना, 5 सालों से बिना नंबर के भर रही थी फर्राटा
नंदगंज। स्थानीय पुलिस ने 5 वर्षों से सड़क पर बिना नंबर के फर्राटा भर रही ‘पूर्व ब्लॉक प्रमुख’ लिखी हुई सफारी कार को सोमवार की रात 8 बजे स्टेशन चौराहा पर घेराबंदी कर कब्जे में लेकर सीज कर दिया। साथ ही उस पर साढ़े 18 हजार रूपए का जुर्माना भी ठोंक दिया है। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि मुखबिर ने बताया कि बीते 5 सालों से पूर्व ब्लॉक प्रमुख लिखी हुई सफारी गाड़ी क्षेत्र में लगातार चल रही है। कार की लोकेशन बताने के बाद थानाध्यक्ष स्टेशन चौराहे पर घेराबंदी कर कार का इंतजार करने लगे। इस बीच वहां पहुंचा कार चालक पुलिस बल देख घबरा गया। इसके बाद थानाध्यक्ष ने उससे नंबर न होने का कारण पूछा और समुचित जवाब न मिलने पर गाड़ी सहित चालक को थाने ले आए। यहां पूछताछ के बाद चालक को छोड़ दिया गया और कार को सीज करते हुए उस पर 18 हजार 500 रूपए का जुर्माना लगाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सफारी थाना क्षेत्र के दवोपुर निवासी विशाल यादव के नाम पर दर्ज है। जो लगभग 5 वर्ष पूर्व फाइनेंस कराकर ली गई है।