शताब्दी न्यूज का असर : लगातार खबरों के चलते टूटी अधिकारियों की नींद और दशकों बाद शारदा सहायक नहर खंड 23 में रायपुर तक आया पानी





बहरियाबाद। शारदा सहायक नहर के खंड 23 रजवाहे के बेपानी होने की खबर को शताब्दी न्यूज द्वारा कई बार प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद आखिरकार विभाग पर इसका असर हुआ और रजवाहे में पानी छोड़ दिया गया है। जिसके बाद लंबे अरसे से धान की बेहन डालने का इंतजार कर रहे किसानों के बुझ चुके चेहरे एक बार फिर से खिल उठे। किसानों ने शताब्दी न्यूज के इस सार्थक प्रयास पर बहरियाबाद प्रतिनिधि समेत शताब्दी न्यूज टीम का आभार भी जताया है। 4 दिनों पूर्व 13 अगस्त को शताब्दी न्यूज द्वारा ‘टूटने के चलते जुलाई से बेपानी है शारदा सहायक नहर का तरवां रजवाहा, किसानों ने दिया अल्टीमेटम’ शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित किया था। जिसके अगले ही दिन विभाग व संबंधित ठेकेदार सक्रिय हुए और अपने कर्मियों के साथ नहर में उतरकर मरम्मत कराई। जिसके चलते लम्बे समय से बेपानी शारदा सहायक खंड 23 के तरवां रजवाहा में छोड़ा गया पानी करीब एक दशक बाद गाजीपुर में गदाईपुर, पलिवार, फातिमपुर, भाला बुजुर्ग होते हुए रायपुर तक पहुंचा। लेकिन दशक भर से पानी न होने से नहर में जगह-जगह गंदगी आदि जमा थी। साथ ही नहर कई स्थानों से कटी थी, जिससे पानी का बहाव अभी बहुत कम है और तेजी से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। लेकिन नहर में उतरे कर्मी पानी के बहाव को आगे बढ़ाने के लिए लगे हुए हैं। सम्भावना है कि अगले कुछ दिनों में नहर का पानी सलेमपुर बघाईं, राजापुर होते हुए इब्राहिमपुर व बिजहरी टेल तक पहुंच जाएगा। गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से नहर में पानी नहीं आने से किसान काफी परेशान हैं। इब्राहिमपुर निवासी किसान शिवकुमार सिंह व अन्य दर्जनों किसानों ने शताब्दी न्यूज की टीम का आभार जताते हुए कहा कि लम्बे अरसे बाद अब हम भी सही ढंग से खेती कर पाएंगे। कहा कि अब तक पूरे क्षेत्र में अच्छी बरसात नहीं होने से किसान धान के फसल की सिंचाई को लेकर अत्यंत परेशान है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जान देकर चुकानी पड़ी पिता की बात न मानने की कीमत, करंट से हुई युवक की दर्दनाक मौत
‘पूर्व ब्लॉक प्रमुख’ की गाड़ी सीज कर लगाया साढ़े 18 हजार का जुर्माना, 5 सालों से बिना नंबर के भर रही थी फर्राटा >>