सरकार की नीतियों को कर्मचारी विरोधी बताकर शिक्षकों ने काली बांधकर किया शिक्षण कार्य





जखनियां। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को जखनियां स्थित भुड़कुड़ा इंटर कालेज के शिक्षकों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध किया। कहा कि शासन द्वारा आदेश को वापस न लिए जाने के विरोध में सरकार के शिक्षक व कर्मचारी नीतियों का विरोध किया गया है। कहा कि सरकार द्वारा माध्यमिक शिक्षकों के विरोध में दमनकारी नीति लागू करने का संगठन भरपूर विरोध कर रहा है। संगठन के निर्णय के समर्थन व सरकारी नीतियों के विरोध में मंगलवार को पूरे दिन बांह में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया गया। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विवेकानंद गिरी, अध्यक्ष विजयबहादुर सिंह, उमेश यादव, मनीषमणि त्रिपाठी, रामविलास यति, प्रवीण सिंह, सूरत राम, अंजनी सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोमती नदी में डूबे गौरहट गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम, लोगों का उपचार कर बांटी गई ओआरएस व क्लोरिन की गोलियां
अखंड रामायण पाठ का हुआ आयोजन, ब्रह्म बाबा का हुआ श्रृंगार >>