गोमती नदी में डूबे गौरहट गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम, लोगों का उपचार कर बांटी गई ओआरएस व क्लोरिन की गोलियां
खानपुर। गोमती नदी की बाढ़ में डूब चुके खानपुर के गौरहट गांव में लोगों को संचारी रोगों से सुरक्षित रखने को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। इस दौरान डॉ. केडी उपाध्याय द्वारा सभी का उपचार किया गया। जिसमें बुखार, पेट दर्द आदि समस्याओं के रोगी थे। दर्जनों रोगियों का उपचार करने के बाद उनमें ओआरएस व बाढ़ की गंदगी से बचाने के लिए क्लोरिन की गोलियों का वितरण किया गया। इसके पश्चात बाढ़ में सुरक्षित रहने व बीमारियों से बचने के उपाय भी बताए गए। इस मौके पर धनंजय यादव, अनंत सिंह, नीलम देवी, सरिता सिंह आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज