निर्विरोध हुआ कोटेदार का चुनाव, किसी ने नहीं किया नामांकन





गोंडा। जिले के बभनजोत स्थित सिंगार घाट में दूसरी बार निर्विरोध कोटेदार चुना गया। पहले 5 जुलाई को चुनाव होना था लेकिन किसी कारण चुनाव नहीं हो पाया, जिसके बाद 15 जुलाई को चुनाव कराया गया। एडीओ संजय कुमार जायसवाल, सचिव अवधेश कुमार वर्मा व प्रधान चंद्रकला गांव के प्राथमिक विद्यालय में कोटा चयन में पहुंचे। बैठक में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। प्रधान प्रतिनिधि रामचन्दर अशोक तिवारी भी अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे। ग्राम विकास अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि कोटेदार के लिए दीपक वर्मा ने नामांकन किया लेकिन काफी देर बाद भी किसी ने विरोध में नामांकन नहीं किया। अपील के बाद भी किसी ने नामांकन नहीं किया तो दीपक को निर्विरोध कोटेदार घोषित कर दिया गया। बताते चलें कि पूर्व में भी बैठक हुई थी लेकिन कोटेदार का चयन नहीं हो पाया था। सुरक्षा के लिए छपिया थाने के उप निरीक्षक राजकुमार सिंह मय फोर्स रहे। इस मौके पर रामचंद्र भारती, अशोक तिवारी, राजमन चतुर्वेदी, आलोकित सिंह, शादाब रिजवी, बबलू, रविंद्र वर्मा, रामभवन वर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार युवकों की हालत गंभीर, रेफर
विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद दहेज हत्या में पति व ससुर समेत 5 हुए नामजद, गले पर रस्सी कसने का था निशान >>