बिजली विभाग के इस व्हाट्स एप नंबर से घर बैठे लें कनेक्शन की जानकारी, विभाग ने लगाया समस्या निवारण शिविर





जखनियां। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं की समस्या के निस्तारण हेतु कैंप लगाया गया। अवर अभियंता कुलदीप नायर के साथ अन्य कर्मियों ने कैंप में आए 50 उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया। जिसमें 15 लोगों से उनके बिलों के भुगतान के रूप में 32 हजार रूपए वसूले गए, वहीं 12 की मीटर सम्बन्धी समस्या सही। 5 का बिल संशोधन किया गया व 5 नए मीटर लगाने के अलावा 3 नए कनेक्शन जारी किए गए। मीटर खराब होने की शिकायत पर तत्काल मीटर बदलवाया गया। कैंप में उपभोक्ताओं को निगम लिमिटेड के व्हाट्स ऐप नं 8010968292 सेवा की भी जानकारी दी गई। जिस पर मैसेज करके बकाया राशि, भुगतान, शिकायत दर्ज व शिकायतों की स्थिति जानने की भी सुविधा की बात बताई। इसके पश्चात रामबन गांव में चेकिंग अभियान भी चलाया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीएचसी पर पौधरोपण जन आंदोलन महोत्सव का हुआ आयोजन, पौधे रोपने के साथ कर्मियों में किया गया वितरित
रोटरैक्ट क्लब ने चलाया पौधरोपण अभियान, कॉलेज परिसर में रोपे गए पौधे >>