सीएचसी पर पौधरोपण जन आंदोलन महोत्सव का हुआ आयोजन, पौधे रोपने के साथ कर्मियों में किया गया वितरित
जखनियां। पूरे प्रदेश में 4 जुलाई को 30 करोड़ पौधे रोपने के अभियान के तहत रविवार को पौधरोपण जन आन्दोलन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. योगेन्द्र यादव के नेतृत्व में 100 पौधे लगाए गए। जिसमें फलदार व छायादार पौधे रहे। इसके अलावा सभी स्वास्थ्यकर्मियों के बीच पौधों का वितरण करके अपने घरों पर लगाने को जागरूक भी किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए और मानव जीवन को बचाने के लिए पौधे लगाना अतिआवश्यक है। यदि पेड़-पौधे नहीं रहेंगे तो पृथ्वी से मानव जीवन समाप्त हो जाएगा। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद यादव ने अस्पताल के सभी कर्मियों से अपने-अपने घरों में कम से कम पांच-पांच पौधे लगाने की अपील की। इस मौके पर डॉ. महेश यादव, डीपीएम मनीष गुप्ता, डॉ. मनीष वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, रिंकी, इन्द्रदेव, ममता सिंह आदि रहे।