ग्राम प्रधान बदलते ही शुरू हुई कॉलोनी की दुर्गति, गंदगी व बजबजाती नालियां बनीं कॉलोनी की पहचान
गाजीपुर। क्षेत्र के फुल्लनपुर गांव स्थित रेलवे स्टेशन से सटा काली नगर कालोनी इस समय भारी जलजमाव व गंदगी के अंबार से जूझ रहा है। जिसके चलते कॉलोनी में संक्रामक बीमारियों को खुली दावत मिल रही है। मुहल्लेवासियों का कहना है कि इस समय कोविड महामारी की वजह से हम घरों में कैद हैं। वहीं संभावित तीसरी लहर का असर बच्चों पर पड़ने का दावा किया जा रहा है, ऐसे में हमें बेहद डर सता रहा है। कहा कि इतनी गंभीर बात होने के बावजूद प्रशासन पूरी तरह से सोया है। कहा कि घरों के सामने बजबजाती नालियों की बदबू संक्रामक रोगों को दावत दे रही है। बताया कि पहले इस कॉलोनी में साफ सफाई और दवा का छिड़काव नियमित होता रहता था। लेकिन जबसे इस गांव के प्रधान पद पर नए प्रधान आसीन हुए हैं, तब से ये कालोनी उपेक्षा का शिकार हो गयी है। बरसात के बाद जमा पानी और जगह-जगह गंदगी का अंबार इस समय काली नगर कालोनी की पहचान बन गयी है। जलनिकासी के लिए नालियां तो बनी हैं लेकिन सफाई न होने से पानी सड़कों पर ही बहता है। लोगों ने तत्काल सफाई की मांग की है।