बलिदान दिवस के रूप मनी जनसंघ संस्थापक की पुण्यतिथि, 6 जुलाई तक भाजपाजन चलाएंगे पौधरोपण अभियान





बहरियाबाद। जनसंघ के संस्थापक व भाजपा के प्रवर्तक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भाजपजनों ने बुधवार को बलिदान दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान भाजपा उत्तरी मंडल इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र के डहरमउआ स्थित रामनवल बनाफर महाविद्यालय में गोष्ठी के साथ ही पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बृजेंद्र राय ने स्व. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को देश की एकता व अखंडता के लिये हमेशा याद किया जायेगा। श्री राय ने बताया कि 23 जून को स्व. मुखर्जी के बलिदान दिवस से 6 जुलाई तक उनकी जयंती तक मनाया जाएगा। इस दौरान भाजपा पौधरोपण का महाअभियान चलाएगी और पौधे रोपेगी। इसके बाद परिसर में ही आम, नीम, पाकड़, बरगद, अशोक आदि के कुल 25 फलदार व छायादार पौधे रोपे गए। इस मौके पर रामाश्रय मिश्र, फैयाज अहमद, अशोक पांडेय, दिनेश सिंह, प्रदीप राय, प्रदीप गोंड, सुशील सिंह, राजू गुप्ता, संतोष कुशवाहा, संजय श्रीवास्तव आदि रहे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह सोनू व संचालन कुंदन सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूरी तैयारियों संग मनाया जाएगा विश्व जनसंख्या दिवस, 31 जुलाई तक चलेगा विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा
ग्राम प्रधान बदलते ही शुरू हुई कॉलोनी की दुर्गति, गंदगी व बजबजाती नालियां बनीं कॉलोनी की पहचान >>