पोस्टर बनाकर कलाकारों ने कोरोना योद्धाओं को दिया सम्मान, ‘दुर्गारूपी कोरोना वॉरियर ने किया कोरोना रूपी महिषासुर का वध’





गोरखपुर। पोस्टर के जरिये कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान का भाव प्रकट करने के लिए हुई प्रतियोगिता के विजेताओं को बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता स्वयंसेवी संस्था पापुलेशन इंटरनेशनल सर्विसेज (पीएसआई) - द चैलेंज इनीशिएटिव ऑफ हेल्दी सिटीज (टीसीआईएचसी) ने किशोर-किशोरियों के बीच करायी थी, जिसमें 11 किशोर-किशोरियों ने भाग लिया था। वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से हुई डिजिटल प्रतियोगिता के विजेताओं को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंद कुमार ने प्रमाण पत्र देकर सराहा। कहा कि प्रतियोगिता के अन्य प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। डॉ. नंद कुमार ने बताया कि संस्था ने स्वास्थ्यकर्मियों और अंग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं के सम्मान में किशोर-किशोरियों के बीच यह प्रतियोगिता आयोजित की थी। जिसमें तुर्कमानपुर की किशोरी कीर्ति श्रीवास्तव को प्रथम स्थान, जटेपुर की कीर्ति कुमारी को दूसरा स्थान और शाहपुर के रवि सिंह को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली कीर्ति ने महिला कोरोना योद्धा को दुर्गास्वरूप दिखाते हुए कोविड को महिषासुर के रूप में दिखाया था, जिसका योद्धारूपी मां दुर्गा वध कर रही हैं। वहीं दूसरा स्थान पाने वाली कीर्ति ने कोविड उपयुक्त व्यवहार पर प्रकाश डाला है। तीसरा स्थान पाने वाले रवि ने कोरोना योद्धाओं की भूमिका को पोस्टर के जरिये उकेरा है। कहा कि संस्था द्वारा किशोर स्वास्थ्य के लिए शहरी क्षेत्र में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। कोविड काल में संस्था ने किशोरों के मानसिक संवर्धन के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया था और ये बेहद सराहनीय प्रयास रहा। इस मौके पर मंडलीय अर्बन कोआर्डिनेटर प्रीति सिंह, डीपीएम पंकज आनंद, शहरी समन्वयक सुरेश सिंह चौहान, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. अर्चना कुमारी, एफपीएलएमआईएस मैनेजर अवनीश चंद्र, आशा कार्यकर्ता अनीता श्रीवास्तव, पीएसआई टीसीआईएचसी संस्था के प्रतिनिधि केवल सिंह सिसौदिया, प्रियंका सिंह, रेखा शर्मा, सुशील श्रीवास्तव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विश्व ओलंपिक दिवस पर खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, कहा - ओलंपिक का मेडल लाने को जी-तोड़ मेहनत कर रहे खिलाड़ी
पूरी तैयारियों संग मनाया जाएगा विश्व जनसंख्या दिवस, 31 जुलाई तक चलेगा विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा >>