विश्व ओलंपिक दिवस पर खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, कहा - ओलंपिक का मेडल लाने को जी-तोड़ मेहनत कर रहे खिलाड़ी





जमानियां। विश्व ओलंपिक दिवस के मौके पर बुधवार को क्षेत्र स्थित द्रोणा तीरंदाजी एकेडमी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी टोक्यो ओलपिंक पर चर्चा करने के साथ ही खिलाड़ियों को खेलों के प्रति पूरी निष्ठा रखने को प्रोत्साहित किया गया। उत्साह बढ़ाते हुए अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज व कोच सतीश दुबे ने कहा कि ओलंपिक में खेलना और उसमें पदक हासिल करना इस दुनिया के हर खिलाड़ी का सपना होता है। कहा कि यूपी के गाजीपुर जैसे छोटे जनपद के यहां के हर खेल के खिलाड़ी अपने खेलों के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं, ताकि एक न एक दिन देश के लिए ओलंपिक मेडल लाकर सिर ऊंचा कर सकें। कहा कि ग़ाज़ीपुर तीरंदाज़ी संघ का भी यही प्रयास है कि जिले से कोई ऐसा तीरंदाज निकले जो भारत के लिए ओलंपिक से मेडल लाए। इस मौके पर सचिव नन्दु दुबे, प्रदीप कुमार, मो. इमरान, खुशी, अंजली, भोला, विकास कुशवाहा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टीकाकरण कर गति बढ़ाने को विभाग का नया निर्णय, अब महाअभियान में आरआरटी भी करेगी सहयोग
पोस्टर बनाकर कलाकारों ने कोरोना योद्धाओं को दिया सम्मान, ‘दुर्गारूपी कोरोना वॉरियर ने किया कोरोना रूपी महिषासुर का वध’ >>