शहीदी धरती पर जन्मा चित्रकार बढ़ाएगा जिले का मान, राज्य स्तरीय शिविर में टॉप 60 में चुने गए पंकज, कूंची से उकेरेंगे शहीदों की वीरगाथा
मुहम्मदाबाद। राज्य ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित चित्रकार शिविर ‘स्वतंत्रता की कहानी के रंग, ललित कला के संग‘ में अपना हुनर दिखाने के लिए गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद स्थित हरिबल्लमपुर निवासी प्रख्यात चित्रकार पंकज शर्मा को भी चुना गया है। अमरदेव शर्मा व रंभा देवी के ज्येष्ठ पुत्र पंकज ने बताया कि इस कला शिविर में स्वतंत्रता संग्राम से सम्बंधित चित्रों को आकार देखना है। जिसमें वो अपने क्षेत्र के शहीदों को केंद्रित करते हुए अपने चित्र का सृजन करेंगे। इस कला शिविर के लिए उत्तर प्रदेश के काफी संख्या में चित्रकारों ने आवेदन भेजा था, जिसमें सारे आवेदनों में से राज्य ललित कला अकादमी ने चित्रकला से 60 व मूर्तिकला से 40 कलाकारों को चयनित किया है। जिसमें शहीदों की धरती कहे जाने वाले गाजीपुर के पंकज भी हैं। कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. नीलकंठ तिवारी ने सोमवार को किया। इस कार्यक्रम में पंकज अपने गृह नगर मुहम्मदबाद की शहीदी धरती के अमर सेनानियों को अपनी कूची से उकेरेंगे। इस बात की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र समेत जिले भर गर्वमिश्रित हर्ष की लहर दौड़ गई। पंकज ने बजाया कि यह कला शिविर अकादमी व संस्कृति विभाग द्वारा कोरोना काल में स्थिर पड़ गए कलात्मक गतिविधियों को गति देने व कलाकारों के कलासृजन को नयी धार देने के लिए पूरे प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है। गौरतलब है कि पंकज शर्मा गाजीपुर के सम्भावना कला मंच के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। उनके चित्रों की प्रदर्शनियां साउथ कोरिया, आस्ट्रेलिया, मॉरिशस, शिकागो, कुवैत, दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, भोपाल, चंडीगढ़, जयपुर, बड़ौदा, श्रीनगर, बैंगलोर, लखनऊ आदि देशों व शहरों में लग चुकी हैं, जिसमें उन्हें जूनियर फेलोशिप, धुम्मिल कला पुरस्कार, रवि जैन मेमोरियल फाउंडेशन पुरस्कार, मेरिट स्कालरशिप, इलाहाबाद विवि, मानव संकेत अकादमी पुरस्कार उज्जैन आदि पुरस्कार मिल चुके हैं। भारतभवन भोपाल से प्रशिक्षित पंकज सामान्यतः आम जन जीवन को अपने चित्रों में शामिल करते हैं। सम्भावना कला मंच के संयोजक डॉ. राज कुमार सिंह ने कहा कि पंकज आने वाले कल में अपनी कला समकालीन कला में नयी ईबारत लिखेंगे। उनके चयन के बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख और शिक्षक रामायण सिंह यादव समेत मंच के संरक्षक और डॉ. एमए अन्सारी इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य आलोक कुमार श्रीवास्तव, प्रसिद्ध चित्रकार राजीव गुप्ता, आशीष कुमार आदि ने शुभकामनाएं दीं।