अलीपुर बनगांवा में मतपेटी में बंद हुई किस्मत, प्रधान प्रत्याशी की मौत ने 12 दिनों तक टाल दिया था चुनाव





नंदगंज। क्षेत्र के करंडा ब्लॉक स्थित अलीपुर बनगांवा में रविवार को हुए पंचायत चुनाव के मतदान में उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटी में बन्द हो गई। इस बाबत सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि गांव के कुल 1962 मतों में से सिर्फ 1282 मत पड़े। बताया कि मतगणना मंगलवार को करंडा ब्लॉक पर सुबह 8 बजे से शुरू होगी। गौरतलब है कि प्रधान पद की पूर्व प्रत्याशी आशा देवी की नामांकन के बाद मौत हो गई थी। जिसके चलते बीते 29 अप्रैल को होने वाला मतदान टाल दिया गया था। अब चुनाव बीतने के बाद मतदान न हो पाने वाले गांवों के प्रत्याशियों का पुनः नामांकन करते हुए रविवार को चुनाव कराया गया और मंगलवार को परिणाम जारी कर दिया जाएगा। गांव में प्रधान पद के लिए अब तीन प्रत्याशियों ने दावेदारी की है, जिसमें अमिता, अंकिता व सुनीता प्रत्याशी हैं। मंगलवार को किसकी राशि राजयोग में बैठेगी, इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुल्लहपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बाइक चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, 5 बाइकें बरामद
मानवता को शर्मसार करने वालों के डीएम ने बांधे हाथ, जिले भर के निजी एंबुलेंसों की दरें तय, अब ज्यादा लेने पर यहां करें फोन >>