सड़क पर बाइक से धूल उड़ने पर हुई थी राजा की हत्या, तमंचा संग 2 हत्यारे गिरफ्तार





जमानियां। स्थानीय पुलिस ने फरार चल रहे 2 हत्यारों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया। बीते 17 मार्च को क्षेत्र के भैदपुर में एक युवक राजा बिंद की सिर्फ इसलिए मनबढ़ों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, क्योंकि बाइक चलाने के दौरान उसकी बाइक से धूल उड़ गई थी। इस मामले में अरूण यादव व प्रिंस यादव समेत अन्य वांछित थे और फरार चल रहे थे। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहे के पास मौजूद हैं और फरार होने वाले हैं। जिसके बाद उन्हें टीम ने धर दबोचा और थाने लाकर जेल भेज दिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया। हत्यारोपियों ने बताया कि उन्होंने धूल उड़ने के विवाद में ही उसे गोली मारी थी। उनके अलावा उनके साथ हरपुर निवासी लालू यादव, सदानंद यादव, शिव कुशवाहा, विकास यादव व कालनपुर निवासी धर्मेंद्र सिंह ने भी हत्या में साथ दिया था। कोतवाल ने बताया कि दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। बाकियों की तलाश की जा रही है। बताया कि दोनों पेशवर बदमाश हैं और कई मुकदमों में वांछित हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चूल्हे से निकली चिंगारी ने लील ली 3 दर्जन झोपड़ियां व एक बछड़े की जान, लाखों का हुआ नुकसान
फिर से चर्चा में आया जिले का ये चर्चित अस्पताल, भर्ती महिला संग छेड़छाड़ के विरोध में ग्रामीणों ने जाम किया नेशनल हाईवे >>