चूल्हे से निकली चिंगारी ने लील ली 3 दर्जन झोपड़ियां व एक बछड़े की जान, लाखों का हुआ नुकसान
रेवतीपुर। थानाक्षेत्र के भोरिकराय पट्टी में शनिवार की दोपहर चूल्हे से निकली चिंगारी के चलते लगी आग में दर्जनों रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। संयोग अच्छा था कि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन अगलगी में लाखों रूपए की गृहस्थी का सामान राख हो गया और एक बछड़ा जिंदा जलकर मर गया। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह से दमकल ने आग पर काबू पाया। गांव स्थित बाबा का डेरा मौजा निवासी काशीनाथ यादव के चूल्हे से निकली चिंगारी ने उनकी झोपड़ी को जद में ले लिया। आग देख अंदर मौजूद लोग शोर मचाते भागे। जिसके बाद ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरू किया। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था और आग की जद में आने से अगल-बगल मौजूद करीब 3 दर्जन झोपड़ियों में आग लग गई। सूचना के काफी देर बाद पहुंची दमकल ने आग बुझाना शुरू किया और काफी देर बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों रूपए के सामान राख होने के साथ ही एक बछड़े की जलने से मौत हो चुकी थी। अगलगी में सबसे ज्यादा काशीनाथ की 4 झोपड़ियां जली हैं। वहीं श्यामनाथ, तारकेश्वर, गणेश, राम इकबाल व फुन्दू की 3-3 झोपड़ियां जली हैं। इसके अलावा रमेश, रीता, अरविंद, जितेंद्र, टुन्ना व झुन्नू की झोपड़ियां राख हो चुकी हैं। घटना के बाद हर तरह मातम जैसा माहौल है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।