सैदपुर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले की पहली महिला रिपोर्टिंग चौकी का हुआ उद्घाटन, महिला शक्तियों ने फीता काटकर महिला एसआई पर किया पुष्पार्चन





सैदपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोमवार को जिले की पहली महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का उद्घाटन सैदपुर कोतवाली परिसर में बने भवन में किया गया। उद्घाटन के पश्चात महिलाओं को सम्मानित किया गया। चौकी का उद्घाटन नगर पंचायत की पूर्व चेयरमैन शीला सोनकर व एनजीओ संचालिका ज्योति ने सीओ राजीव द्विवेदी के साथ फीता काटकर किया। इसके पश्चात कक्ष का जायजा लिया और चौकी की पहली प्रभारी बनी रेनू को तिलक लगाकर व उन पर फूलों की वर्षा करके उनका अभिवादन किया। इसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम को भी संबोधित किया। कहा कि आज हम सभी का दिन है और आज हम बोलने को स्वतंत्र हैं। जिस पर एनजीओ संचालिका ने कहा कि अब समय बदल गया है, अब हम हर दिन को बोलने को स्वतंत्र हैं। क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने कहा कि समाज में आधी आबादी की स्थिति अब बदल रही है। अब लोगों की सोच में महिला सुधार की भावना देखने को मिल रही है। लेकिन ये काफी नहीं है। कोतवाल राजीव सिंह ने कहा कि स्थिति को तब बेहतर नहीं माना जाएगा, जब तक महिलाएं पुरूषों की तरह सुरक्षित नहीं हो जाती हैं। कहा कि आज भी देश के कई हिस्सों से आने वाली महिलाओं संग होने वाले अपराधों की खबरें हर इंसान को झिंझोड़ जाती हैं। कहा कि इसके लिए हर पुरूष प्रधान सोच वाले लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी और महिलाओं को वही तरजीह देनी होगी जो बाकियों को दी जाती है। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। इसके पश्चात उन्होंने महिला शक्तियों का सम्मान किया गया। कोतवाल ने बताया कि चौकी पर महिला एसआई व दो महिला कांस्टेबलों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा अन्य लोग भी जुटे रहेंगे। इस मौके पर समाजसेवी मीरा श्रीवास्तव, पूनम मौर्या, उद्योग विकास समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल, एसएसआई घनानंद त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज हरि प्रकाश, महिला कांस्टेबल अपर्णा पाठक, कविता, खुशबू दुबे, उर्मिला सक्सेना, प्रिया भारतीय आदि मौजूद रहे। इसके अलावा कासिमाबाद में भी महिला चौकी का शुभारंभ किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सपना सिंह के समर्थन में वोट मांगने घर-घर पहुंचे डॉ. मुकेश, बच्चों को दी क्रिकेट किट
सरकार व सामाजिक संगठनों के खोखले दावों की पोल खोलती दिखी मासूम, विश्व महिला दिवस पर कूड़े के ढेर में तलाश रही थी भविष्य >>