बस कुछ घंटे दूर है सिपाही अजय व सोनाली हत्याकांड का खुलासा, राजफाश कर चौंका सकती है पुलिस, संगीनों के साए में हुआ प्रेमिका का क्रियाकर्म





खानपुर। थानाक्षेत्र के रामपुर में सोमवार को सिपाही अजय यादव की हत्या के अगले दिन मंगलवार को इचवल गांव में उसकी प्रेमिका व पत्नी सोनाली सिंह की हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में खौफ व मातम की स्थिति बनी रही। बुधवार को सिपाही के गांव बभनौली व युवती के गांव इचवल में सन्नाटा पसरा रहा और सन्नाटे को सिर्फ पुलिसकर्मियों के बूट की आवाज तोड़ रही थी। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद सोनाली का शव मिलने पर भोर में ही कड़ी सुरक्षा के बीच सैदपुर के जौहरगंज स्थित श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। सिपाही के शव का अंतिम संस्कार सोमवार की रात में ही किया जा चुका था। इधर बुधवार को पूरे दिन घटना स्थल के साथ ही गांव भर से गाजीपुर व वाराणसी की जांच टीम साक्ष्यों को जुटाती रही। बुधवार को युवती के घर के एक कमरे में खून के कुछ धब्बों को देख फॉरेंसिक टीम ने उसे सुरक्षित कर लिया। कमरे में हुई अच्छी तरह की सफाई आदि को देखकर माना जा रहा है कि खून के दाग आदि को मिटाने के लिए कमरे के फर्श को कई बार धोया गया था। इसके अलावा मंगलवार को युवती का शव मिलने के बाद घर में घुसने पर दोपहर के समय जिस तरह से कमरे से अगरबत्ती की तेज खुशबू आ रही थी, उससे लग रहा था कि संभवतः युवती को युवक के साथ ही मारा गया होगा और शव को उसी घर में रखा गया होगा। शव की दुर्गंध आदि न फैले, इसीलिए वहां अगरबत्ती आदि जलाया गया होगा। बहरहाल, पुलिस ने मामले में मृतका के परिजनों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। इधर बुधवार को एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी व एसओजी प्रभारी क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी के साथ पूरे दिन जमे रहे और सुरागकशी करते रहे। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस मामले की तह तक पहुंच गई है। हत्यारे चिह्नित हो चुके हैं और जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं मृत सिपाही के पास मिले पिस्टल के बारे में ग्रामीणों और उसके दोस्तों से पूछताछ करने पर पता चला कि सिपाही मेरठ से अवैध असलहे लाकर लोगों को देता था। संभव है कि मामले के खुलासे के साथ ही पुलिस अवैध हथियारों की आवाजाही का भी खुलासा करके लोगों को चौंका दे। गौरतलब है कि मेरठ में कई बार अवैध हथियार बनाने की दर्जनों बड़ी फैक्ट्रियां पकड़ी जा चुकी हैं। बीते वर्ष सितंबर में तो मेरठ के 30 थानों की पुलिस ने एक साथ कार्रवाई करते हुए एक फैक्ट्री पर छापा मारा था और अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए वहां से 250 अवैध हथियार बरामद करने के साथ वहां से कुल 139 लोगों को गिरफ्तार किया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अधिकारियों से सांठ-गांठ कर जालसाजों ने हड़पी मंदबुद्धि महिला की साढ़े 9 बीघा जमीन, डीएम के जांच आदेश के बावजूद अधिकारी व उपनिबंधक पर नहीं हुई कार्रवाई
राजा भैया की राजनैतिक पार्टी के प्रदेश उपसचिव बने समाजसेवी राजेश पप्पू, क्षेत्र में हर्ष >>