परसेवा व उपकार करने वालों से ही होती हैं त्रुटियां, सब कुछ भूलकर करना चाहिए परोपकार - आमोद पांडेय





जखनियां। क्षेत्र के परसपुर चौरा गांव में चल रहे श्रीराम चरितमानस का संगीतमय पाठ व्यास पंडित आमोद पांडेय द्वारा किया गया। कहा कि हर किसी के जीवन में त्रुटियां होना स्वभाविक है। जो भी समाज मे रहता है, सार्वजनिक कार्यो में जन सहयोग के भाव से उपकार का कार्य करता है, उसी से त्रुटियां होती हैं। इसके बावजूद हमें सब कुछ भूल परोपकार का कार्य निरंतर करते रहना चाहिए, क्योंकि मानव का स्वभाव ही परसेवा का है। कहा कि अमंगल को मंगल में बदलने के लिए वेद पुराणों में अनेक प्रकार के पूजा पाठ का विधान है। लेकिन श्रीराम चरितमानस का पाठ सब कुछ मंगल कर देता है। बताया कि इस पाठ से जीवन के प्रत्येक कला की प्रस्तुति के साथ ही माता, पिता, स्वामी, सेवक, पति, पत्नी, सखा हर किसी के व्यवहार का वर्णन किया जाता है। इस मौके पर प्रभुनाथ सिंह, काकू सिंह, अर्जुन सिंह, अशोक, राधेश्याम जायसवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किसके पाले में जाकर बैठेगा ‘आरक्षण वाला ऊंट‘, आरक्षण सूची जारी न होने से संभावित प्रत्याशियों की लगी धुकधकी, बिना सूची खर्च हो चुके लाखों
कथित बदमाशों ने तमंचा दिखाकर खुलवाई अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान, 55 हजार रूपए समेत लूट ले गए 5 बोतल शराब >>