कुख्यात अंतर्जनपदीय गैंगस्टर तमंचे संग धराया, गाजीपुर व आजमगढ़ में दर्ज हैं कई मुकदमे





दुल्लहपुर। स्थानीय पुलिस ने शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान शातिर अंतर्जनपदीय गैंगस्टर को अवैध तमंचे संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शनिवार की सुबह जलालाबाद चौकी इंचार्ज बहलोलपुर के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी बाइक से एक युवक तेजी से गुजरा। रोकने पर वो भागने लगा। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और थाने लाए। तलाशी में उसके पास से अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम जयहिंद निवासी धामूपुर दुल्लहपुर बताया। थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने बताया कि आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ गैंगस्टर समेत आजमगढ़ के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई मनोज तिवारी, रंजीत कुमार, धीरज सिंह, विवेक पांडेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरयू तट पर मिला अज्ञात महिला का शव, हत्या की आशंका
गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन का काम काश्तकारों व करणी सेना ने फिर रोका, पूरे दिन दिया धरना तो अधिकारियों को वहीं पर करना पड़ा भोजन >>