फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी पाने वाली एक और फर्जी शिक्षिका गिरफ्तार, एक साल से पुलिस को दे रही थी गच्चा
शादियाबाद। स्थानीय पुलिस ने फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी कर रही बीते एक साल से फरार रही शिक्षिका को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। शादियाबाद के मोहब्बतपुर निवासिनी रिंकू सिंह पत्नी तारेन सिंह ने फर्जी प्रमाणपत्रों को देकर सहायक अध्यापिका के पद पर नौकरी हासिल की थी और उसी के आधार पर अड़ीला स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी रही थी। इस बीते साल अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद जांच के दौरान रिंकू के नौकरी हासिल करने के पूरी घटना का खुलासा हुआ और जांच में उसके द्वारा दिए गए दस्तावेज फर्जी निकले। जिसके बाद उसका चयन निरस्त कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। लेकिन तभी से रिंकू फरार चल रही थी। इस बीच पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियान चलाए जाने के बाद मंगलवार की सुबह हंसराजपुर चौकी इंचार्ज प्रशांत चौधरी को सूचना मिली कि उक्त शिक्षिका सौरी मोड़ के पास है। जिसके बाद उन्होंने मय टीम उसे गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर संबंधित धारा में जेल भेज दिया। टीम में महिला कांस्टेबल अंजली, प्रीति सिंह व कां. लखपति राम रहे।