आरएसएस के जिला संघ चालक को भातृशोक
देवकली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैदपुर जिला संघ चालक व भाजपा के वरिष्ठ नेता फैलू सिंह यादव को बड़े भाई बालकरन यादव का मंगलवार को उनके देवकली स्थित पैतृक आवास पर निधन हो गया। वो 80 वर्ष के थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्व. यादव देवकली स्थित हनुमान सिंह इण्टर कालेज से सेवानिवृत्त हो चुके थे। उनके निधन के बाद चकेरी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। जयदीप यादव, कुलदीप यादव, नरेन्द्र मौर्य, ऋषिकेश सिंह, रमाकान्त, रुद्रपाल यादव, पवन वर्मा, केपी गुप्ता, हरि यादव आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज