अमेरिका से लगायत सिंगापुर तक गूंजी रामचरित मानस की चौपाईयां, विश्व स्तर पर आयोजन कर की गई कोरोना संक्रमण के खात्मे की कामना





गाजीपुर। कोरोना महामारी से ग्रस्त पूरी दुनिया के लोगों के कल्याण की कामना के लिए सोमवार को वर्चुअल ढंग से विश्व स्तर पर रामचरित मानस का पाठ किया गया। कार्यक्रम के संयोजक प्रशांत सिंह एवं वरुण विक्रम सिंह ने बताया कि इसमें अमेरिका, यूरोप, एशिया एवं एशिया महाद्वीप के विभिन्न संस्थानों जिसमें भारत से आईआईटी बैंगलोर, आईआईएससी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, जौनपुर से टीडी कॉलेज, वाराणसी से बीएचयू, गाजीपुर के बासूचक से इंटर कालेज, यूनाइटेड किंगडम के डरहम विश्वविद्यालय, सिंगापुर से एनस, बोस्टन अमेरिका से कनेक्टीकट विश्वविद्यालय आदि से देशभर के बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया और रामचरित मानस का पाठ करके विश्वभर के लोगों की मंगलकामना की। दो दिवसीय कार्यक्रम अमेरिकी समयानुसार रविवार को आरती व भजन के साथ खत्म हुआ। जिसमें संयोजक डॉ ऋषिकेश पांडेय, विनोद सिंह, मनीष प्रताप सिंह, सौरभ राज, प्रेम प्रकाश सिंह, प्रशांत सिंह, हिमांशु कात्यान, वरुण विक्रम, भावना सिंह, स्वाति सिंह, अंकिता सिंह, प्रदीप सिंह, गरिमा सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विकास कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज, दो साल पूर्व हुई थी शिकायत
छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, छात्रनेताओं ने मनाया जश्न, पढ़ें - >>