किसान आंदोलन में मृत किसानों को दी गई श्रद्धांजलि, केंद्र व प्रदेश सरकार को बताया किसान विरोधी
जखनियां। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर भुड़कुड़ा बाजार में दो मिनट का मौन रखा गया। जिसमें दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में हुई किसानों की मौत पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। किसान सभा के विजय बहादुर सिंह ने कहा कि किसानों के खिलाफ लाए गए तीनों काले कानूनों को सरकार वापस ले। कहा कि केंद्र हो या प्रदेश की योगी सरकार, दोनों किसान विरोधी हैं। सरकार ने मंडियों को खत्म करने का काम किया है। इस मौके पर जोगिंदर यादव, रामअवध राम, विनोद यादव, भानु यादव, अनिल, गोदना देवी आदि रहे।